
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी के मऊरानीपुर के रानीपुर इलाके में एक महिला के दो पति सामने आए। पहले पति ने रानीपुर चौकी पहुंचकर महिला को पत्नी बताते हुए साथ में भेजने की गुहार लगाई। यह बात सुन पुलिस भी चौंक गई। जब पुलिस ने पता लगाया तब मालूम चला कि वह महिला अपने दूसरे पति के साथ रहती है। इसके बाद उन दोनों को थाने बुलाया। थाने में ही करीब दस घंटे पंचायत चली। पुलिस ने महिला की मर्जी के मुताबिक उसे दूसरे पति के साथ जाने दिया।
