Murderer step son Killed father by hitting a brick on his head

crime demo,
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। हत्या के पीछे की वजह मामूली झगड़ा होने बताया जा रहा है। मृतक पिता ताजगंज स्थित ताज नगरी फेज एक में स्कूल के चौकीदार था। उसके सिर पर ईंट मार कर हत्या की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सौतेला बेटा फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

दूसरा निकाह किया था

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम आरिफ था। वह मूल रूप से नाई की मंडी के रहने वाला था और 20 साल से ताज नगरी फेज एक में रह रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि आरिफ ने एक महिला से दूसरा निकाह किया था। इसके बाद उन्हीं के साथ रह रहने लगा था। उनका एक बेटा इमरान भी है।

ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन

 पिता-पुत्र में हुआ था झगड़ा 

 क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आरिफ एक कान्वेंट स्कूल में चौकीदारी का कार्य करते थे। बृहस्पतिवार रात को भी ड्यूटी पर थे। तभी बेटा इमरान आया पिता-पुत्र में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इस दौरान बेटे ने पिता के सिर में ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *