झांसी में पंचकुइयां के प्राचीन श्री मारकंडेश्वर मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अयोजित किए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें एक हजार महिलाएं कलश लिये चल रही थीं, घोड़े की लवकुश के रूपधारी बच्चे लगाम खींचते चल रहे थे। वहीं, यात्रा में भगवान शंकर, हनुमान , राम, लक्ष्मण, सीता व महारानी लक्ष्मीबाई की झाकियां ढोल नगाड़े रमतूला के साथ चल रहीं थी। यात्रा कोतवाली से मनिकचोक बड़ाबाजार सुभाषगंज होती हुई एलवीएम पहुंची।