रामपुरा जालौन आदर्श नगर पंचायत रामपुरा में कई वर्षों से चल रही केडी कोचिंग सेंटर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल किये रामपुरा नगर में स्थित जगम्मनपुर रोड उमरी बस स्टैंडके पास केडी फिजिक्स एंड मैथ कोचिंग सेंटर के द्वारा,साँचालित सोमवार को अच्छे अंक भौतिक विज्ञान एवं गणित मै अच्छे अंक लाने वाले नगर रामपुरा एवं आसपास के बच्चे एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित एवं उनका सम्मान समारोह किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरीश ए आर पी शिक्षक एवं विशिष्ट अतिथि संगीता ए आर पी उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में उपस्थित इंटरमीडिएट छात्र कपिल सिंघानिया 97 अंक, कृष्णा सोनी 97 अंक, राघवेंद्र कुशवाहा 93 अंक प्रज्ञा जादौन 90 अंक हाई स्कूल में प्रवीण गौतम काव्य वर्मा प्रिंस राठौर सूर्य प्रकाश अंकुश राजा आदि शिक्षक एवं आदि शिक्षक एवं अभिभावकों को केडी कोचिंग डायरेक्टर प्रसनजीत गौतम एवं सोनवीर जयराम आदि शिक्षक के द्वारा प्रस्कृत किया गया
