
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में एक सप्ताह से ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू घर में नहीं घुस सकी। बहू ने चार दिन पहले बिजली का तार काट दिया। इसकी वजह से सास-ससुर पानी को तरस गए। जानकारी मिलने पर बृहस्पवितार को सीओ और कोतवाली प्रभारी पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर धरना से हटाया। जिसके बाद घर की बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई।
यहां की है घटना
मोहल्ला नेहरू नगर निवासी शोभाराम के पुत्र हरीश की शादी आकांक्षा के साथ हुई है। आकांक्षा का आरोप है कि मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और घुसने नहीं दिया गया। उसने घर में अंदर जाने का प्रयास किया। लेकिन सास विरमा देवी सहित सभी ने मकान का दरवाजा बंद कर लिया। इसकी वजह से एक सप्ताह से ससुराल के बाहर बैठकर मायके वालों के साथ धरना दे रही है।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ