मुरादाबाद के डिप्टी लेबर कमिश्नर ऑफिस में मंगलवार को अचानक हड़कंप मच गया। जब एक युवक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनते ही ऑफिस के कर्मचारी बाहर की ओर दौड़ पड़े। सभी ने काफी देर तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।
युवक का आरोप था कि उसके काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। उसका कहना था कि अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते और फाइल के लिए उसे इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है। उसने यह भी कहा कि अगर उसके मरने से किसी को लाभ मिलता, तो वह वह भी कर देता।
अनहोनी की आशंका से घबराए ऑफिस स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद डिप्टी लेबर कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत की।
काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरने के लिए राजी कराने की कोशिशें जारी थीं। घटना की वजह से ऑफिस में कामकाज कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
