
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आंधी चलने से अलीगंज सेक्टर-जी के पुरनिया चौराहे से डंडइया मार्ग पर बिजली का पोल टूट गया। यह पोल बगल में खड़ गाड़ी के सहारे टिक गया। इसके तार नीचे तक लटकने लगे। लापरवाही का आलम यह रहा कि इसके बाद भी घंटों लाइन चालू रही। बिजली कर्मी पोल की स्थिति देखकर लौट गए। फिर भी लाइट नहीं काटी गई।