
राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क में जीवन ज्योति हास्य योग लाफिंग क्लब के लोगों ने रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया। सभी लोगों ने हंसते हुए कुछ समय बिताया। बताया गया कि यह लोग रोजाना यहां पर आकर हंसते हैं। ताकि स्वस्थ रहें। हर वर्ष के मई के पहले रविवार को हास्य दिवस मनाया जाता है।