ssp prabhakar chaudhary took action against four policemen in bareilly

एसएसपी प्रभाकर चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली में सट्टेबाजों और जुआरियों से यारी निभाने और जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने के आरोप में शहर के दो चौकी प्रभारियों समेत चार पुलिसकर्मी नप गए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इनको प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है।

बारादरी थाना क्षेत्र में कई चौकियां जुआ और सट्टा कराने के लिए बदनाम हैं। इनमें से जोगी नवादा चौकी के प्रभारी सुशील कुमार, इसी चौकी के दीवान परमानंद सिंह और मोहम्मद कामिल व सिपाही मोहित पंवार के साथ ही कांकर टोला चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार को एसएसपी ने बुधवार को लाइन हाजिर किया।

ये भी पढ़ें- बूढ़ी मुर्गियों का बनेगा अचार: मशीन में विकसित होंगे चूजे, CARI के वैज्ञानिकों ने विकसित की तकनीक

प्रशासनिक आधार पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इनके खिलाफ एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा कि चौकी प्रभारी से लेकर कुछ स्टाफ निरंकुश हो गया है। इलाके के सट्टेबाज और जुआ कराने वाले चौकी घेरे रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- चरित्र पर शक: 10 साल की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, पूजा ने परिवार ठुकराकर की थी शादी, पति बोला- वो बेवफा थी…

इसके साथ ही लोगों की शिकायतें रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती हैं या फिर शिकायतों पर लेनदेन के हिसाब से एकपक्षीय कार्रवाई कर दी जाती है। इसकी वजह से विवाद और बढ़ रहे हैं। एसएसपी ने इन मामलों में गोपनीय जांच कराई और खुद उसकी मॉनिटरिंग की। इसके बाद चिह्नित लोगों पर कार्रवाई कर दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *