अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 18,984 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, मगर 7,626 ने ही परीक्षा दी। 11,358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

आरओ/ एआरओ की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे की पाली में हुई। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बुंदेलखंड महाविद्यालय वीरांगना रानी झलकारी बाई गर्ल्स कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में मिले। प्राचार्य/ केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुचितापूर्ण और नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान/ उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहा। केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। केंद्रों पर 43-43 स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआईओएस रति वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये बोले परीक्षार्थी

…………………

सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के सवाल आसान थे। प्रश्नपत्र हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। – खुशबू यादव, तालबेहट।

परीक्षा से पहले जरूर तनाव था। मगर जैसे ही आसान पेपर आया तो तनाव दूर हो गया। आसानी से पेपर हल कर लिया। – रानी, उरई।

हिंदी विषय से संबंधित कुछ सवाल जरूर कठिन आए थे। बाकी सवाल आसानी से हल हो गए। – प्रियंका, उरई।

सामान्य ज्ञान के सवाल कठिन थे। बाकी, विषयों के सवाल न ज्यादा लगभग सामान्य ही रहे। – विपिन, चित्रकूट।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *