बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पड़ौआ गांव में खेत पर जाते समय बालक की हाईटेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीण बिजली निगम के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया व आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
गांव पड़ौआ निवासी सत्यम का 12 वर्षीय पुत्र शिवम बृहस्पतिवार सुबह अपने खेत की तरफ गया था। इसी दौरान वह रास्ते में टूट पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में पिस्टल से चली गोली… दो घायल, इंस्पेक्टर और तीन सिपाही निलंबित
तीन दिन से टूटा पड़ा था बिजली का तार
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के बाहर खेतों में एचटी लाइन का तार तीन दिन से टूटा पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से कई बार की, लेकिन निगम ने समय रहते मरम्मत नहीं कराई। समय रहते अगर तार को ठीक कर दिया जाता तो मासूम की जान बच सकती थी। अब गांव के लोग विभागीय जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।