
{“_id”:”67bb8b9f015d70ab2a0601f6″,”slug”:”154-students-of-lviv-got-success-in-net-jrf-lucknow-news-c-13-knp1002-1090540-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: नेट-जेआरएफ में लविवि के 154 विद्यार्थियों को मिली सफलता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट की परीक्षा में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय के विभागों ने 154 विद्यार्थियों के सफल होने की जानकारी दी। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने पर बाकी विभाग से इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।