{“_id”:”67f2cf9fc6a2ff26ee0034a9″,”slug”:”28-years-ago-on-ramnavami-brajvasis-started-the-pollution-free-movement-mathura-news-c-369-1-mt11010-127571-2025-04-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: वृंदावन से 28 वर्ष पहले रामनवमी पर ब्रजवासियों ने शुरू किया प्रदूषण मुक्ति आंदोलन, अब देशभर में गूंज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
16 अप्रैल 1997 को रामनवमी के दिन ब्रजवासियों ने प्रदूषण मुक्ति सेवा की शुरुआत की थी, जिसकी गूंज आज देश-विदेश में भी है।
मथुरा। बिहारीजी मंदिर के निकट नाली साफ करते पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं अन्य। फाइल फोटो – फोटो : mathura
विस्तार
श्रीधाम वृंदावन को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से 28 वर्ष पहले 16 अप्रैल 1997 को रामनवमी के दिन ब्रजवासियों ने प्रदूषण मुक्ति सेवा की शुरुआत की थी। आज यह आंदोलन केवल वृंदावन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी आवाज अब देश-विदेश में गूंज रही है और इसने सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ाई है।
Trending Videos
इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि करीब तीन दशक पहले तक वृंदावन की गलियों और बाजारों में कूड़े के बड़े ढेर लगे रहते थे। सड़कों के दोनों ओर गंदगी फैली रहती थी और छुट्टा पशु अक्सर भटकते रहते थे जिससे श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन में मुश्किलें आती थीं। इसके अलावा मंदिरों में भी सफाई की कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी।