{“_id”:”67b618b7dd7be9011a0858c8″,”slug”:”333-daughters-married-10-accepted-marriage-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-132311-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: 333 बेटियों ने लिए फेरे, 10 ने निकाह किया कबूल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नुमाइश मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शादी के बाद दुल्हन को उपहार भेंट करते डीएम-सी
मैनपुरी। गरीब कन्याओं का बुधवार को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराया। नुमाइश मैदान में लगे भव्य पंडाल में 333 हिंदू बेटियों ने फेरे लिए। वहीं 10 मुस्लिम बेटियों का निकाह रीति-रिवाज के अनुसार हुआ। सभी को सरकार की ओर से मिलने वाले उपहार भी जिला प्रशासन ने भेंट किए।
Trending Videos
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना न सिर्फ गरीब परिवारों की बेटियों की भव्य समारोह में शादियां संपन्न कराने, उनके मां-बाप के कंधों से शादी का बोझ समाप्त कराने के ही उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर रही है। एक ही पंडाल में वैदिक रीति-रिवाज, इस्लामिक परंपरा के अनुसार निकाह की रस्म अदा होने से भारतीय संस्कृति की गौरवमयी परंपरा, राष्ट्रीय एकता-अखंडता को मजबूत करने का भी कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि इस भव्य समारोह में बिना किसी भेद-भाव के प्रत्येक वर्ग की गरीब बच्चियों की शादी संपन्न हो रही है।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में एक बेटी की शादी पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के तहत बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने का कार्य देश-प्रदेश में हो रहा है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने भी नव दंपतियों को शुभकामनाएं दीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक ही मंडप में 343 जोड़ों की शादी हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता, अनुजेश प्रताप सिंह, अजय पाल सिंह चौहान के अलावा एडीएम रामजी मिश्र, एसडीएम सदर, करहल, भोगांव, कुरावली अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, आरएन वर्मा, पीडी डीआरडी. सत्येंद्र कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जीएम डीआईसी उत्कर्ष चंद्र व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौजूद रहे।