
रोजगार मेला में पंजीकरण कराते युवा ।
कासगंज। सेवायोजन विभाग ने शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया। इस दौरान 127 बेरोजगार युवाओं ने निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए आवेदन किए । चयनित 52 युवाओं को निजी कंपनी में कार्य करने का अवसर मिलेगा।रोजगार मेले में दसवीं, इंटरमीडिएट, स्नातक और आईटीआई पास 117 युवाओं ने पंजीकरण कराया। 52 युवाओं को चयन किया। नोएडा, दिल्ली, एनसीआर और गुजरात की करीब 4 निजी कंपनियाें ने युवाओं का चयन किया। जिला सेवायोजन अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल का कहना है कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रयास कर रही है। रोजगार मेला में 52 युवाओं का चयन हुआ है। इसके बाद वह निजी कंपनी में कार्य कर सकेंगे।