
रमेश चंद कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिल्म शराबी में अभिनेता अमिताभ बच्चन का डायलॉग मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी…नामनेर के 85 साल के रमेश चंद कुशवाहा पर एकदम फिट बैठता है। उनकी मूंछें 35 फुट लंबी हैं। वह जब 50 साल के थे, तब उन्होंने मूंछों को बड़ा करने के बारे में सोचा। उनका कहना है कि फिल्मों को देखकर युवा क्लीन शेव हो रहे थे। यह देखकर उन्होंने अपनी मूंछों को और बढ़ाने का निर्णय लिया। तब से वह मूंछों वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं।