झांसी। मोंठ के कुम्हरार गांव में त्रयोदशी संस्कार से लौट रहे दंपती को झांसी-कानपुर हाईवे पर खिल्ली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। मेडिकल अस्पताल लाने पर पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पति का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद वाहन चालक भाग गया। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल जा पहुंचे।
कृषि विभाग से एसएमएस पद से सेवानिवृत्त श्रीराम पाल जालौन के कैलिया थाना के खुरेला गांव में रहते हैं। मोंठ के कुम्हार गांव में पत्नी मुन्नी देवी (70) की बहन का त्रयोदशी संस्कार था। श्रीराम अपनी पत्नी को लेकर वहां गए थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम संस्कार के बाद दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह दोनों झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते से होते हुए खिल्ली गांव पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। ट्रक उनको कुचलता हुआ भाग निकला। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आई। पुलिस ने उनको मोंठ सीएचसी भिजवाया, यहां से झांसी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह मुन्नी देवी की मौत हो गई। परिवार में एक बेटा एवं एक बेटी है। उनकी शादी हो चुकी है। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन अपने साथ लेकर जालौन चले गए।
