अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: श्याम जी.

Updated Mon, 17 Mar 2025 05:06 PM IST

झांसी जिले के एक गांव में एक किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। किसान का कहना है कि जानवर चीता की तरह दिखाई दे रहा था। 


A farmer guarding his field in Jhansi was attacked by a wild animal

किसान गयादीन सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


कटेरा के पास गांव कड़ौर में किसान गयादीन सिंह यादव पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जानवर के हमले से किसान लहूलुहान हो गया। किसान ने बताया है कि वह अपने गांव के पास खेत में रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया।

Trending Videos

किसान गयादीन सिंह यादव के अनुसार, हमला करने वाला जंगली जानवर चीता जैसा दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों में हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगली जानवर गांव में कई बार दस्तक दे चुका है। पिछले दिनों एक गाय को मार डाला था। वन विभाग से गांव के लोगों ने हिंसक हो चुके जंगली जानवर को दूर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *