{“_id”:”67d71c70f9dc4bce590ace24″,”slug”:”a-girl-was-molested-her-family-members-beat-up-the-accused-report-orai-news-c-224-1-ori1005-126963-2025-03-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: युवती से छेड़खानी, परिजनों ने आरोपी को पीटा, रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 17 Mar 2025 12:16 AM IST

A girl was molested, her family members beat up the accused, report


loader



उरई। मायके में रह रही युवती के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी। युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मारपीट करने वाले युवती के परिजनों पर भी रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

चुर्खी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने मायके में थी। शुक्रवार को गांव का ही एक युवक उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। उसके चिल्लाने पर परिजनों ने उसे घेर लिया और आरोपी को जमकर पीटा। तबसे के साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राघव गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि पीड़िता के चार परिजनों के खिलाफ भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *