loader


आगरा में झरना नाले के पास स्थित शाहदरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले तीनों जिगरी दोस्त थे। वह तीनों एक साथ काम पर जाते थे और शाम को साथ ही रहते थे। सुबह रोज टहलने के लिए साथ जाते थे। हादसे में पलक झपकते ही तीनों की मौत हो गई। देर शाम को उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया।

शाहदरा फ्लाईओवर से बेकाबू होकर लोडर गाड़ी सर्विस रोड पर तीन बार पलटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तब तीनों दोस्त सड़क की पटरी पर बैठे हुए थे। तीनों तड़के साढ़े चार बजे ही घर से निकले थे। टहलने के बाद सुस्ताने के लिए बैठे हुए थे। इनमें हरीबाबू और रामेश्वर एक साथ नुनिहाई स्थित खराद फैक्टरी में काम करते थे, जबकि राजेश चेन के कारखाने में काम करते थे। 

 




Trending Videos

A loader vehicle lost control and overturned in Agra four people including three friends died

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हादसे की जानकारी पर जल निगम में कार्यरत शाहदरा निवासी अमन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पिता हरीबाबू अपने दोनों दोस्तों की राय के बिना कोई भी काम नहीं करते थे। तीनों साथ में बैठकर खाना खाते और रोज सुबह टहलने भी साथ ही जाते थे। जब मौत आई तो भी साथ। 


A loader vehicle lost control and overturned in Agra four people including three friends died

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तीनों दोस्तों की मौत से पूरे इलाके में शोक

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोडर गाड़ी से पहली बार पटखनी खाने पर राजेश बच गए थे। लेकिन दूसरी बार पटखनी खाने पर वह भी चपेट में आ गए। तीनों दोस्तों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार भी यमुना घाट पर एक साथ किया गया। लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

 


A loader vehicle lost control and overturned in Agra four people including three friends died

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आगरा में तीन दोस्तों समेत चार की मौत

आपको बता दें कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद की ओर से आ रहे आम से लदा लोडर वाहन बेकाबू होकर शाहदरा फ्लाईओवर से छह फीट नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में सर्विस रोड पर बैठे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर का चालक केबिन में फंस गया। उसकी भी मौत हो गई। 

 


A loader vehicle lost control and overturned in Agra four people including three friends died

मृतक हरीबाबू का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लोडर वाहन बेकाबू होकर पलटा

पुलिस ने गैस कटर से गेट काटकर क्लीनर को निकाल लिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने शांत करा दिया। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि लखनऊ से आम लेकर आगरा आ रहे लोडर वाहन (मैक्स पिकअप) झरना नाले से होकर शाहदरा फ्लाईओवर पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *