A nine years old child died in an attack in kaudiya thana in Gonda.

हमले में घायल हुई एक महिला।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले के कौड़िया थाना इलाके के कोचवा खंता गांव में मंगलवार की रात हुई मारपीट में घायल नौ वर्षीय राधा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दीप नारायण, पत्नी मालती देवी व बेटी ममता देवी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

कोचवा खंता निवासी घायल दीप नारायण ने बताया कि मंगलवार शाम करीब आठ बजे भतीजा नीरज शराब की नशे में पहुंचा। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर भतीजे व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दीपनारायण की पत्नी मालती देवी, बेटी ममता और राधा बचाने दौड़ीं तो उनको भी लहुलुहान कर दिया। एबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

मेडिकल कॉलेज में बुधवार को उपचार के दौरान दीपनारायण की बेटी राधा देवी की मौत हो गई। वह स्थानीय स्तर पर कक्षा तीन की छात्रा थी। वहीं, दूसरे पक्ष श्यामा देवी ने भी कौड़िया थाने में दीपनारायण और बेटी ममता पर मारपीट के आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नीरज ने बताया कि उन्हें व मां श्यामादेवी को मामूली चोटें आईं हैं।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दीपनारायण की तहरीर पर नीरज, श्यामादेवी और कौशिल्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष नीरज की तहरीर पर दीपनारायण व उनकी बेटी ममता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। बालिका राधा देवी की मौत के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

साइकिल बनवाकर लौटे थे दीपनारायण

पत्नी मालती देवी ने बताया कि मंगलवार देर शाम पति दीप नारायण साइकिल बनवाकर लौटे थे। बताया कि रास्ते में भतीजा नीरज ने बालू गिरवा रखे थे। उसी से होकर गुजरे तो गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध जताया तो नीरज व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *