{“_id”:”67911e734ff0b43a2a095155″,”slug”:”unnao-the-mud-wall-of-the-house-collapsed-the-innocent-died-after-being-buried-under-the-rubble-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: घर की कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर मासूम की मौत, मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर की ढही कच्ची दीवार के बाद पड़ा मलबा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौबतपुर गांव में कच्ची दीवार गिरने से आठ साल का बच्चा मलबे में दब गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से निकाला और स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सफीपुर तहसील के नौबतपुर गांव निवासी फूलचंद्र का बेटा विपिन (8) बुधवार को घर में खेल रहा था। इस दौरान घर की एक कच्ची दीवार अचानक ढह गई।
Trending Videos
इससे विपिन मलबे में दब गया। परिजन दौड़े और चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी जुट गए। ग्रामीणों ने आनन फानन मलबा हटाकर काफी मशक्कत के बाद बच्चे को निकाला और मां मालती व अन्य परिजन उसे सफीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मालती ने बताया कि पति फूलचंद्र कानपुर में रहकर ई-रिक्शा चलाते हैं। बेटा विपिन कक्षा चार का छात्र था और तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। एसडीएम नवीनचंद्र ने बताया कि नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। हर संभव मदद की जाएगी।
आवास की करता रहा मांग, नहीं हुई थी सुनवाई
मलबे में दबकर बेटे की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता फूलचंद्र ने बताया कि आवास के लिए कई बार प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो महीने पहले भी बीडीओ कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था। पंचायत सचिव सकुशल सिंह ने जांच का आश्वासन दिया था। बीडीओ श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। बताया कि मेरे (बीडीओ) चार्ज लेने से पहले क्या परिस्थितियां रहीं कुछ नहीं कह सकते। इस साल आवास की जांच कर पात्रता के आधार पर फूलचंद्र को आवास योजना का लाभ देने की संस्तुति की गई है।