
करहल में भगवान परशुराम मंदिर की नींव रखते विधायक रामनरेश अग्निहोत्री।
करहल। कस्बा करहल में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा। इसमे 11 फीट लंबी अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने मंदिर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, सभी की यह कोशिश होगी कि मंदिर भव्य और दिव्य हो। उन्होंने कहा कि करहल में समाज के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ललित भाटी, सत्यप्रकाश दुबे, पंकज चतुर्वेदी, नरेश चंद्र भटेले, अर्पित मिश्रा, अभिषेक तिवारी, विवेक शर्मा, उदय पांडेय, अर्जुन पांडेय, अमर मिश्रा, राम रतन मिश्रा, अक्षय मिश्रा, हर्षित दुबे, मोहन दुबे, रजनी तिवारी, सुनीता चतुर्वेदी शामिल हुए।