
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले में पॉक्सो एक्ट के विचाराधीन बंदी ने शुक्रवार तड़के बैरक में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के अनुसार, शिवम उर्फ अंकुश (22) पुत्र बृजपाल सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर डाडा थाना फफूंद जनपद औरैया छह फरवरी को इटावा जिला कारागार लाया गया था। पॉक्सो एक्ट के आरोपी को अभी क्वारंटाइन बैरक संख्या 5 ए में रखा गया था।
शुक्रवार सुबह 03:25 बजे सर्किल घड़ी हैड ओमप्रकाश निरंजन और बंदी रक्षक सुमित कुमार राउंड कर रहे थे। इस दौरान बंदी को बैरक में अरगड़े से लटका बंदी शिवम को देखा, तो तत्काल अन्य बंदियों को जगाया गया। शिवम को फंदे से न उतारकर जेल डॉक्टर व जेलर को सूचना दी। जेल डॉक्टर व फार्मासिस्ट ने आकर उसका परीक्षण किया और 3:45 पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।