A unique way of protest, when the airport was not built, Congressmen started flying paper airplanes

झांसी के इलाइट चाैराहे पर एयरपोर्ट की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दाैरान बीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डाॅ. सुनील तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कागज के बने हवाई जहाज उड़ाकर विरोध जताया।
इस माैके पर डाॅ. तिवारी ने कहा कि झांसी में केवल जमीन के भाव बढ़ाने और भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिये जमीन का सर्वे कराया गया है। सिर्फ वादा करने वाली भाजपा सरकार ने दतिया में एयरपोर्ट बनवाकर एक बार फिर झांसी के साथ छल किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *