

Trending Videos
{“_id”:”67fc1edcabc6820d8a0be037″,”slug”:”a-woman-going-to-the-temple-was-hit-by-a-bike-rider-and-died-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-533236-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मंदिर जा रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पूजा करने जा रही महिला को सिर में गहरी चोट लग गई। हादसे के बाद वह कोमा में चली गईं। मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।थाना सीपरी बाजार में ग्वालटोली मोहल्ला निवासी लीला देवी (55) पत्नी वीर सिंह रोजाना की तरह पूजा करने के लिए पैदल ही संतोषी माता मंदिर जा रही थीं। रास्ता पार करते समय उनको तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लीला देवी सीधा सिर के बल सड़क पर जा गिरीं। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सिर में गंभीर चोट होने से वह कोमा में चली गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया।