loader

A woman jumped into the canal to end her life, but the youth saved her



सिंहपुर नहर पुल से बुधवार की सुबह एक महिला नहर में कूद गई। वहां मौजूद युवकों ने नहर से महिला को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने घरेलू कलह से परेशान होने की जानकारी दी। उसे समझा-बुझाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड आसरा आवास कालोनी की हुसना बेगम (38) बुधवार की सुबह सिंहपुर नहर पुल के पास पहुंची और नहर में कूद गई। महिला को नहर में कूदता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। तैराक युवकों ने महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया। पेट में पानी चले जाने की वजह से महिला बेहोश हो गई थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आ गया। महिला ने पुलिस को बताया कि घरेलू कलह से परेशान होकर यह कदम उठाया था। पुलिस ने पति आशिक और अन्य परिजन को बुलाया। महिला को समझाने के बाद पति के साथ घर भेज दिया गया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *