{“_id”:”67bf69b9079933764a0ab1eb”,”slug”:”ventilators-lying-sick-patients-yearning-for-treatment-amethi-news-c-96-1-ame1008-135566-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: बीमार पड़े वेंटिलेटर, इलाज के लिए तरस रहे हैं मरीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला अस्पताल के वार्ड में रखे वेंटिलेटर। -संवाद
अमेठी सिटी। कोरोना काल में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल को मिले 14 वेंटिलेटर दो वार्डों में बेकार पड़े हैं। डॉक्टर और स्टाफ की कमी के कारण चिकित्सालय में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू नहीं की जा सकी है। ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को मजबूरन रायबरेली व लखनऊ रेफर करना पड़ता है।
Trending Videos
जिला अस्पताल में संसाधन तो हैं लेकिन उन संसाधनों को संचालित करने के लिए स्टाफ नहीं है। ऐसे में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीजों को उचित उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि जिला अस्पताल में पड़ोसी जनपद के बार्डर क्षेत्र से सटे प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और रायबरेली के तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत वाले गंभीर मरीज भी इलाज के लिए पहुंचते हैं।
जिला अस्पताल में वेंटिलेटर कमरे में बंद हैं। उन्हें संचालित करने वाला कोई स्टाफ नहीं है। ऐसे में मरीजों को सामान्य उपचार ही मिल पा रहा है। हार्ट अटैक सहित अन्य मरीज वेंटिलेटर के अभाव में रेफर कर दिए जाते हैं और समय से उपचार न मिल पाने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
जिला अस्पताल में कोरोना काल में 14 वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई गई थी। अब तक इन वेंटिलेटर पर एक भी मरीज भर्ती नहीं हो सका है। ऐसे में जिले के साथ अन्य मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।