A woman lost her life when she was dragged by a buffalo while going to give water


loader

Trending Videos



Trending Videos

झांसी। बरुआसागर के तेदौंल गांव में भैंस को पानी पिलाने जा रही महिला के साथ हादसा हो गया। भैंस को पानी पिलाने ले जाते समय अचानक भैंस दौड़ पड़ी। इससे महिला गिर गई और रस्सी उनके गर्दन में फंसकर कस गई। लोगों ने किसी तरह गर्दन से रस्सी खोलकर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। करीब एक माह बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। तेदौंल निवासी कमलेश यादव की पत्नी क्रांति यादव (55) 11 मार्च को भैंस को पानी पिलाने ले जा रही थी। परिजन का कहना है कि भैंस अचानक दौड़ पड़ी। क्रांति की गर्दन रस्सी में कस गई। उसकी मौत से घर में मातम है। परिवार में बेटे राहुल और नरेंद्र हैं। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *