संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 15 Apr 2025 12:11 AM IST

A woman troubled by her drunken husband reached the police station and filed a complaint


loader

Trending Videos



किशनी। थाना क्षेत्र के गांव लैगाव निवासी कंचन देवी ने थाने पहुंच कर शराबी पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस को बताया कि पति रोजाना शराब पीता है और फिर उसे मारता पीटता है। सारे रुपये शराब में खर्च करत देता है। उन्हें खर्च के लिए भी कुछ नहीं देता। वह खेत बेचने पर भी उतारू है। रोकने पर झगड़ा करते हुए पीटता है। वह पति की हरकतों से परेशान हो चुकी हैं। वह बच्चों का मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करती हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

शराबी ने मां बेटे को पीटकर किया घायल

किशनी। गांव चमनपुर वार्ड नंबर 2 निवासी पूरन देवी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि रविवार की रात को गांव का रहने वाला आरोपी जो कि शराब के नशे में धुत था, उन्हें गालियां देने लगा। जब गाली गलौज करने से रोका तो पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए पुत्र और धर्मेंद्र को भी आरोपी व साथियों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *