
चिकित्सकों से परामर्श लेते मरीज।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा में दो दिन से दिन में तेज धूप निकल रही है, लेकिन रात के समय तापमान कम होने से सर्दी हो जाती है। सर्दी में लोगों को हृदयाघात भी पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला बात करते-करते गिर गई और बेहोश हो गई। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया। चिकित्सक का मानना है कि मृतका को साइलेंट हृदयाघात पड़ा था। वहीं, मारहरा थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान की जान हृदयाघात से चली गई।