अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: आकाश दुबे

Updated Mon, 03 Nov 2025 12:29 PM IST

पत्नी के नाम बनाए गए आखिरी वीडियो में डालचंद बिलखते हुए कह रहा है- गौर से देख लो, मैं हूं। तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है।


A young man committed suicide after being beaten up by his wife s lover in Jhansi

पत्नी के प्रेमी के हाथों पिटाई से आहत युवक ने दी जान
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के थाना लहचूरा के इमलौटा गांव निवासी डालचंद ने पत्नी के प्रेमी के हाथों पिटाई होने से आहत होकर जान दे दी। युवक ने जान देने से पहले वीडियो भी बनाया है। जिसमें डालचंद बिलखते हुए कह रहा है- गौर से देख लो, मैं हूं। तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है। कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया। आज मैं मर जाऊंगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें