मथुरा के महावन थाना कस्बा में एक शातिर युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस युवक को पीछे भी दौड़ी, लेकिन वह मुस्लिम बस्ती के अंदर पहुंचा और गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
मथुरा के महावन थाना कस्बा में एक शातिर युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस युवक को पीछे भी दौड़ी, लेकिन वह मुस्लिम बस्ती के अंदर पहुंचा और गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
बताया गया कि सोमवार को किसी अपराध में संलिप्त होने की सूचना पर पुलिस द्वारा उस युवक को हिरासत में लिया गया और थाने में बैठा दिया। शाम लगभग साढ़े पांच बजे युवक ने थाने में तैनात पुलिसकर्मी से पानी पीने को कहा तो पुलिसकर्मी ने गार्ड के साथ पानी पीने पीने के लिए थाने में ही बनी टंकी के पास भेज दिया। इसी दौरान मौका पाकर युवक मुख्य दरवाजे से भाग गया।
गार्ड ने आवाज लगाई तो टिनशेड में बैठे उपनिरीक्षक एवं सिपाही उस युवक के पीछे दौड़े, लेकिन युवक दौड़ लगाकर थाने के पीछे स्थित मुस्लिम बस्ती में घुस गया और कहीं छिप गया। पुलिस टीम करीब आधा घंटे तक उसे खोजती रही, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। सीओ महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि सट्टे के मामले में सूचना पर युवक को पूछताछ के लिए थाना महावन में लाया गया था।