{“_id”:”67bcbee642aadda4db0bd894″,”slug”:”a-young-man-returning-after-distributing-thirteenth-day-cards-died-in-a-road-accident-orai-news-c-224-1-ori1005-126250-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: तेरहवीं के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

A young man returning after distributing thirteenth day cards died in a road accident.

कमल सिंह निषाद। 
– फोटो : परिजन

कालपी। राजपुर के जल्लापुर के पास किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह जीजा की तेरहवीं के कार्ड बांटकर घर लौट रहा था।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के देवकली निवासी कमल सिंह निषाद (21) रविवार को रिश्तेदारों के यहां आयोजित तेरहवीं के कार्ड बांटने कानपुर देहात गया था। रात में जब वह लौट रहा था, तभी राजपुर के जल्लापुर के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजपुर थाना पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी।

बड़े भाई हरेंद्र ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। घर पर ही रहकर काम संभालता था। बहन के पति का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। उन्हीं की तेरहवीं के कार्ड बांटने कमल कानपुर देहात गया था। सोमवार को परिजनों ने यमुना किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *