
मृतक उदयभान यादव
ककरवई। ग्राम बरमाईन निवासी उदयभान (42) कुछ दिनों से बीमार था। जिसका इलाज करवाकर वह अपने छोटे भाई प्रकाश के साथ ट्रेन द्वारा वापस लौट रहा था। तभी मध्य प्रदेश की सीमा में टेहरका व मगरपुर के बीच गेट के पास बैठे उदयभान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसकी जानकारी जब मृतक के छोटे भाई को हुई तो उसने तत्काल घटना की सूचना जीआरपी एवं टेहरका पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पटरियों के पास से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। असमय पिता का साया उठने से तीन बच्चों सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।