
आस्था गिल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे.. बेहद चर्चित रहे इस गीत के साथ ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर पार्श्व गायिका आस्था गिल ने शुक्रवार की रात अपनी प्रस्तुतियां शुरू कीं। फिल्म फुगली के धुप चिक गीत से पहचान बनाने वाली गायिका आस्था गिल ने अभी तो पार्टी शुरू हुई है… गाया तो युवाओं ने उनके साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया। देर रात तक उनके गीतों पर दर्शक झूमते नाचते रहे।
Trending Videos