Accident on Yamuna Expressway: Double decker buses collide with each other 15 passengers injured

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बस आपस में टकरा गईं। एक बस दिल्ली से बिधूना, तो वहीं दूसरी बस दिल्ली से बनारस जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी एत्मादपुर भेज गया।

Trending Videos

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात तीन बजे ये हादसा हुआ। बताया गया है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों डबल डेकर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे किलो मीटर 160 पर  हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए सीएचसी एत्मादपुर भेज गया।  तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद क्षतिग्रस्त बसों को हाईवे से किनारे कराने के बाद यातायात भी सुचारू कराया गया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *