संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 26 Apr 2025 12:09 AM IST

Accused uncle-nephew swindled crores from a real estate firm

आरोपी मामा-भांजे ने रियल एस्टेट फर्म के करोड़ों हड़पे


loader

Trending Videos



लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने वरदानखंड स्थित राजधानी इन्फ्रा हाउसिंग प्रा. लि. रियल एस्टेट फर्म के पूर्व डायरेक्टर शुएब अहमद और उसके भांजे अकाउंटेंट काशिफ अंसारी के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों पर फर्जी रसीदें बनाकर 50 से अधिक ग्राहकों के करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई कमिश्नर के आदेश पर की है।

Trending Videos

डायरेक्टर दबीर सिद्दीकी के मुताबिक वर्ष 2016 से 2021 तक अयोध्या के भदरसा का शुएब और काशिफ फर्म में काम करते थे। इस दौरान ही काशिफ ने फर्म के ग्राहकों को प्रॉपर्टी की फर्जी रसीद देकर उनके करोड़ों रुपये हड़प लिए। प्रॉपर्टी नहीं मिलने पर ग्राहकों ने इसकी जानकारी उन्हें दी। जांच में सामने आया कि रसीदों में शुएब और काशिफ के हस्ताक्षर थे। छानबीन के दौरान 50 लाख की फर्जी रसीदें मिली हैं। आशंका है कि आरोपी मामा-भांजे ने पांच करोड़ की धोखाधड़ी की है। यहीं नहीं, आरोपियों ने नौकरी छोड़ते समय कंपनी के बहुत सारे दस्तावेज चोरी कर लिए। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *