{“_id”:”67952fb1bd42e4c1bf0dd90b”,”slug”:”acmo-got-angry-after-seeing-the-torn-logbook-reprimanded-the-medical-superintendents-orai-news-c-224-1-ori1005-125108-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: फटी लॉगबुक देख बिफरे एसीएमओ, चिकित्सा अधीक्षकों को फटकारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला मरीज से पूछताछ करते एसीएमओ डॉ. आनंद प्रकाश वर्मा। – फोटो : संवाद
उरई/रामपुरा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश वर्मा ने शनिवार को रामपुरा और माधौगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया। जब उन्होंने लॉगबुक मांगी तो वह फटी थी। यह देखकर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षकों को फटकार कर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज देने में कोताही न बरती जाए। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
Trending Videos
बता दें कि रामपुरा और माधौगढ़ सीएचसी की चिकित्सा सेवाएं बदहाल है। माधौगढ़ में एक चिकित्साधिकारी के नशे में अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो चुका है। जबकि रामपुरा में अवैध वसूली और बाहर की दवाएं लिखने की शिकायतें आ रही थीं। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भी नाराजगी जताकर सुधार की हिदायत दी थी। शनिवार को एसीएमओ डॉ.आनंद प्रकाश वर्मा सुबह करीब 11 बजे रामपुरा सीएचसी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एक महिला भर्ती मिलीं, जो एनीमिया से पीड़ित थी।
उन्होंने महिला को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। रामपुरा में नेत्र परीक्षण अधिकारी ने 18 मरीज देखे थे। बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित 11 मरीज जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। रामपुरा में दो प्रसव कराए गए थे। उन्होंने यहां बायोमेडिकल बेस्ट की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद सवा 12 बजे एसीएमओ माधौगढ़ सीएचसी पहुंचे।
महिला चिकित्सक ने छह रोगी देखे थे। वह मरीजों के पर्चे पर दवा तो लिख रही थीं पर ओपीडी रजिस्टर में ब्योरा नहीं रख रही थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इलाज का ब्योरा ओपीडी रजिस्टर में भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दांत के मरीजों से बातचीत की। यहां डेंटल केयर न होने का मामला सामने आया। उन्होंने समस्या के निदान का भरोसा दिया। यहां दो महिलाओं का प्रसव हुआ था। उन्हें बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र दिए गए थे लेकिन उसकी रिसीविंग नहीं थी। इस पर नाराजगी जताई और कहा कि जन्म प्रमाणपत्र देने के साथ रिसीविंग भी रखे ताकि इस बात की पुष्टि रहे कि मरीज को जन्म प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। चिकित्सक और स्टाफ समय से अस्पताल में मौजूद रहे। किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बिजली न आने के कारण एक्सरे के लिए परेशान हुए मरीज
रामपुरा सीएचसी में सुबह बिजली न आने के कारण सुबह एक्सरे नहीं हो पाए। निरीक्षण को पहुंचे एसीएमओ के सामने भी मरीजों न एक्सरे न होने की समस्या बताई। इस पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को समस्या के निदान के निर्देश दिए। हालांकि 12 बजे के बाद बिजली आने पर एक्सरे हुए। उन्होंने वैक्सीन के कोल्ड स्टोर की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा।