

{“_id”:”67eef3865a6297d7f40d71f4″,”slug”:”action-to-be-taken-on-absent-offenders-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1142548-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: गैरहाजिर अफसरों पर होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तय समय से कार्यालय नहीं आते हैं। साथ ही तय समय में कार्यालय में भी नहीं बैठते हैं। बृहस्पतिवार को निदेशक कार्मिक विकास चंद अग्रवाल ने आदेश जारी कर कहा कि इस कार्यप्रणाली से एमडी रिया केजरीवाल नाराज हैं। औचक निरीक्षण में जो अधिकारी, कर्मचारी गैरहाजिर मिलेंगे उन पर कार्रवाई होगी।