ADA action: Bulldozer ran on illegal colony two buildings were also demolished sealed on one

एडीए बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा विकास प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को एक अवैध कॉलोनी सहित दो निर्माण ध्वस्त किए। एक अवैध निर्माण को सील किया है।

Trending Videos

रुनकता के निकट अकबरा गांव में 4 हजार वर्ग गज भूमि पर मूलचंद सिंह व संजीव शर्मा अवैध कॉलोनी विकसित करा रहे थे। कॉलोनी में सड़क व चहारदीवारी बनाकर प्लॉटिंग हो रही थी। नोटिस के बाद भी निर्माण नहीं रोका। बिना मानचित्र स्वीकृति बनाई जा रही अवैध कॉलोनी बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, इनर रिंग रोड स्थित महुआ खेड़ा में ग्रीन बेल्ट में धर्मवीर की ओर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी ध्वस्त किया। तीसरी कार्रवाई बोदला बिचपुरी रोड स्थित शिवालिक स्कूल के सामने की गई। यहां शिव नंदन की ओर बिना मानचित्र स्वीकृति कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। ब्यूरो

नाले को पाटकर बना दी कैंटीन, निगम ने तोड़ी

सिकंदरा चौराहे के पास शराब के ठेका संचालक ने नाले को पाटकर कैंटीन बना ली। इससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। नाला चोक हो गया था। निगम का बुलडोजर सफाई के लिए पहुंचा तो कैंटीन के नीचे सफाई से इंकार कर दिया। इस पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नाले पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

26 ठेलों को हटवाया गया

नगर निगम की टीम के बुलडोजर लाते ही ठेका संचालक की तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रवर्तन दल ने इसके बाद सिकंदरा क्षेत्र में ठेल धकेल हटवाए और दुकानों के आगे लगाए गए टिनशेड ध्वस्त कर दिए। सिकंदरा में तीन खोखे और 26 ठेलों को हटवाया गया। फतेहाबाद रोड बसई मंडी से 60 ठेलें हटवाई गईं। दिल्ली गेट स्थित बाबू गुलाबराय की प्रतिमा के पास से ठेलें हटवाई गईं।

कैलाशपुरी मंदिर के पास नेता ने की तकरार

कैलाशपुरी हनुमान मंदिर के पास स्थित पार्क के सामने रखे खोखों को हटाने गई प्रवर्तन टीम को भारी विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। आईजीआरएस पर क्षेत्रीय पार्षद अमित पटेल ने शिकायत की थी, इस पर टीम पहुंची तो वैभव मिश्रा नाम के नेता ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने खोखे वालों को पहले नोटिस देने को कहा, इस पर टीम ने 24 घंटे का समय खोखे हटाने के लिए दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *