संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:38 PM IST


{“_id”:”67f171b822f8da327e0a56fc”,”slug”:”additional-rooms-will-be-built-in-30-schools-of-the-district-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-134933-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जिले के 30 स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:38 PM IST
मैनपुरी। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए कमरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जिले के 30 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनेंगे। इसके लिए बीएसए ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और शासन को प्रस्ताव भेजा है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि जिले 30 परिषदीय स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए भवन की कमी की बात प्रधानाध्यापकों ने बताई है। प्रधानाध्यापकों की मांग पर जिले के 30 स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्ष स्थापित कराने का निर्णय लिया गया है। जिला समन्वयक निर्माण गौरव कुमार ने बताया कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग और शासन को भेजा गया है। जिले के 30 स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। बीएसए ने बताया कि जिले के प्रधानाध्यापकों से जर्जर भवन के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में भ्रमण के दौरान स्कूल भवन की गुणवत्ता की जांच भी करते रहें।