Adopt new methods to teach, children will be attracted

टीएलएम दिखातीं शिक्षिकाएं।

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के छात्रों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई के लिए ब्लाक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग व नवाचार मेले का बृहस्पतिवार को आयोजन हुआ।

Trending Videos

चिनहट ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उत्तरधौना में शिक्षकों ने टीचर लर्निंग मैटीरियल (टीएलएम) प्रस्तुत किए। इसमें तकनीकी और चित्रों के माध्यम से छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के बारे में बताया। डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार ने टीएलएम देखे। उन्होंने शिक्षकों को सलाह देते कहा, आज तकनीक का दौर है। इसलिए हमें पढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाने होंगे। इससे बच्चे पढ़ने के लिए आकर्षित हों।

ब्लाक के एआरपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मेले में लोनापुर, गड़ेरियनपुरवा, उत्तरधौना, कंपोजिट विद्यालय मेलेशेमऊ, कंपोजिट विद्यालय अल्लू नगर डिगुरिया सहित अलग-अलग स्कूलों से करीब 100 टीएलम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एआरपी रीना चौरसिया, पवन कुमार, शिक्षक बृजेश कुमार, मनीष खरे, आदिल मंसूरी, फजील अहमद बीईओ राज नारायण कुशवाहा मौजूद रहे।

स्कूलों में कहानियों के माध्यम से पढ़ाने पर जोर

छोटे बच्चों को पढ़ाने लिए कहानियों के माध्यम से पढ़ाने पर अधिक जोर दिया गया। शिक्षक आदिल मंसूरी ने बताया कि कई बार बच्चे जब पढ़ने में मन नहीं लगाते हैं, तो उनको कहानियों को मध्यम से समझाओ तो जल्दी समझ में आता है। आकर्षक नोटबुक से भी बच्चों पर प्रभाव पड़ता है। ऐसी ही नोटबुक पूरब गांव के बच्चों ने प्रस्तुत की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *