
जांच करती टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में खड़े सैकड़ों पेड़ों पर आरी चलाई गई। यह खुलासा सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच टीम के निरीक्षण में हुआ। आवासीय प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों को काटने के बाद सबूत नष्ट करने के लिए इन्हें मौके पर ही जला दिया गया। पेड़ों को जलाने वाली जगह को भी जांच टीम ने कैमरे में कैद किया। मालगोदाम के निरीक्षण की ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई गई, जिसमें पेड़ों की कटी जड़ें, तने और सफाचट मैदान सामने आया है। सीईसी को यह रिपोर्ट शुक्रवार को सौंपी जाएगी।
