

Trending Videos
{“_id”:”67f82669267e44dd78011e2e”,”slug”:”after-his-wife-left-for-her-parents-house-the-young-man-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531228-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने बुधवार शाम पंचवटी क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। परिजन उसके सुसाइड की वजह नहीं बता सके। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले की छानबीन कर रही है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी आनंद अहिरवार (35) पुत्र राजकुमार प्राइवेट काम करता था। परिजन के मुताबिक, पत्नी अनीता के साथ उन्नाव गेट बाहर कॉलोनी में रहता था। कुछ दिन पहले अनीता बच्चों को लेकर मायके चली गई। आनंद उसके बाद गांव चला गया। बुधवार शाम आनंद गांव से अपने जाने की बात कहकर निकला था। पंचवटी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर उसने जान दे दी। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए लेकिन, परिजन उसके सुसाइड की वजह नहीं बता सके। सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के मुताबिक, सुसाइड करने की बात परिजन नहीं बता सके। परिवार में पत्नी समेत तीन बेटियां एवं एक बेटा है।