
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए जाते अभ्यर्थी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अग्निवीर भर्ती के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। इसमें वाराणसी सहित पूर्वांचल के 12 जिलों के 12,594 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सफल अभ्यर्थी अब सेना की भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बदले नियम के अनुसार अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पहली बार कराई गई थी।
सेना भर्ती के वाराणसी कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रैल के बीच कराई थी। इसके लिए वाराणसी में 11 और गोरखपुर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ सहित अन्य जिलों के 43,908 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। जल्द ही अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा।
पहली बार कराई गई थी ऑनलाइन परीक्षा
फिजिकल टेस्ट होगा, फिर भर्ती की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सबसे ज्यादा 35,314 युवाओं ने जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन किया था। क्लर्क के लिए 4,223 आवेदन आए। 8वीं पास तकनीशियन के लिए सबसे कम 319 आवेदन ही आ सके थे। सबसे ज्यादा आवेदन गाजीपुर से आए।