loader


दिल्ली के पुराना मुस्तफाबाद में धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान ने अपने घर को युवतियों के लिए सेफ हाउस बना रखा था। अलग-अलग इलाकों से आने वाली युवतियों को अपने पास रखता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पत्नी और बेटों को उसके काम के बारे में पूरी जानकारी थी।

पकड़े गए बेटे, पिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रहे हैं। यही कह रह हैं कि पिता घूमने जाने की कहकर कश्मीर, पश्चिम बंगाल, नेपाल और भूटान गए थे। वह जेल में निरुद्ध कलीम सिद्दीकी की कमान संभाल रहे थे। उसकी पुस्तकें वितरित करते थे।




Trending Videos

Agra conversion case Abdul Rehman had made the house in Mustafabad delhi a safe house

अब्दुल रहीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अब्दुल रहमान के दो बेटे गिरफ्तार

पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में मूलरूप से फिरोजाबाद के रामगढ़ निवासी अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल को गिरफ्तार किया था। वहीं बुधवार को उसके दो बेटे अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की।

 


Agra conversion case Abdul Rehman had made the house in Mustafabad delhi a safe house

आरोपी अब्दुल्ला
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रहमान का कलीम सिद्दीकी से कनेक्शन

अब्दुल रहमान का कलीम सिद्दीकी से कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए और एटीएस की टीम भी पूछताछ में लगी हैं। वह अपना मुंह नहीं खोल रहा है। यही बताया कि वह भूटान और नेपाल भी जा चुका है। कुछ किलोमीटर ही गया था। इसके बाद वापस आ गया। इस पर बेटों से पूछताछ की गई।

 


Agra conversion case Abdul Rehman had made the house in Mustafabad delhi a safe house

आरोपी जुनैद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों बेटे जूते बेचने का काम करते हैं। अब्दुल्ला ठेल लगाता है जबकि रहीम दुकान पर काम करता है। एक बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता इस साल फरवरी और पिछले साल कश्मीर गए थे। उन्हें बताया था कि घूमने जा रहे हैं। उनके साथ दो और लोग थे। एक सप्ताह बाद लाैटकर आए थे।

 


Agra conversion case Abdul Rehman had made the house in Mustafabad delhi a safe house

अब्दुल रहमान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अन्य स्थानों पर भी जाया करते थे। घर में युवतियों को भी लाया जाता था। पुलिस को आशंका है कि पूरा परिवार युवतियों को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करता था लेकिन वो खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *