स्टेट जीएसटी में कलेक्शन और वृद्धि के मामले में आगरा जोन सबसे आगे रहा। मार्च के महीने में आगरा जोन ने 14.3 फीसदी की वृद्धि हासिल की और 216.6 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में आगरा को 185.6 करोड़ रुपये ही मिल पाया था।
Trending Videos
स्टेट जीएसटी के लिए मार्च का महीना सौगात लेकर आया। इस साल स्टेट जीएसटी को भारी भरकम लक्ष्य दिए गए थे। आगरा के अलावा इटावा ही दो अंकों में वृद्धि हासिल कर पाया। प्रदेश के बाकी जोन कलेक्शन के साथ वृद्धि में पीछे रहे। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि शहर का व्यापारी सरकार के टैक्स जमा करने से कोताही नहीं करता। अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 मारुति शरण चौबे ने बताया कि मार्च में जीएसटी संग्रह में वृद्धि हासिल करने में आगरा प्रदेश में अव्वल रहा। इस उपलब्धि में स्टेट जीएसटी के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का सहयोग रहा।