संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:26 AM IST
बेवर। कस्बा के एक गांव निवासी एक युवती एक रिश्तेदार की शादी में डीजे बाबू को दिल दे बैठी। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। जानकारी पर युवती को पता चला कि परिजन कहीं और रिश्ता कर रहे हैं तो वह घर से कहीं निकल गई। भनक लगते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। युवती डीजे बाबू के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के परिजन शादी के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढ रहे हैं। मंगलवार को जब युवती को इस बारे में पता चला तो वह घर से कहीं निकल गई। परिजन को पता चला तो युवती को रोका और साथ लेकर बेवर थाने पहुंच गए। मामला प्रेम-प्रसंग का होने की वजह से पुलिस ने फोन कर प्रेमी को भी थाने बुला लिया। युवती का कहना है कि वह कहीं और शादी नहीं करना चाहती। दरअसल कुछ माह पूर्व युवती छिबरामऊ अपने रिस्तेदार के यहां शादी में गई थी। वहां डीजे बजा रहे युवक से आंखें चार हो गईं। बातचीत होने के बाद दोनों में मुलाकात शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया। परिजन अब युवती की कहीं और शादी करना चाहते हैं लेकिन युवती डीजे बाबू के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है। वहीं पुलिस अब प्रेमी युगल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की बात कर रही है।