कासगंज/ सहावर। जिले में डेंगू मलेरिया लगातार पैर पसार रहा है। नए नए क्षेत्र चपेट में आते ज रहे हैं, लेकिन विभाग इन पर अंकुश लगाने मेंं सफल नहीं हो पा रहा। सहावर में एक महिला की डेंगू से मौत हो गई, जिससे बुखार व डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 23 पर पहुंच गया। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में चार मरीजों में डेंगू व एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई।

सहावर के ग्राम बड़ा गांव कोटरा में ज़ाहिना(30) पत्नी ऐजाद को तीन दिन पहले तेज बुखार आने के बाद परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सक की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। काफी इलाज के बाद भी महिला की सेहत में सुधार नहीं आया। शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पथरेकी निवासी नीरज (14), सोरोंजी के नगला उल्फत निवासी काजल (21), शहर के निवासी अरुन (34), गंजडुंडवारा के चौरियायी निवासी सुहानी (18) के बुखार की शिकायत होने पर क्षेत्र के निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। जिससे जिले में डेंगू संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 74 पहुंच गया। सिढ़पुरा के भाऊपुर निवासी अमित को बुखार आने पर परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गया, जहां जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई। जिससे मलेरिया संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई। सभी मरीजों का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है।

बढ़ा गांव कोटरा के हालात हो रहे विकराल

कासगंज। सहावर के बढा गांव कोटरा के हालात लगातार विकाराल हो रहे हैं। इस गांव के कई मरीजों में पिछले दिनों जिला अस्पताल पर जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। महिला की मौत हो जाने के बाद से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। जिले में जिन स्थानों से बुखार फैलने की सूचना मिलती है वहां टीम भेजकर जांच कराई जाती है। इसके साथ ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं फोगिंग भी कराई जा रही है।- डाॅ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ



Source link

ब्रेकिंग न्यूज